नई दिल्ली। ओडिशा के कटक में गुरुवार तकड़े सुबह 7 बजे भारी कोहरे के कारण भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस ट्रेन हादसे में 20 यात्री घायल हो गए है, जबकि 6 हालत नाजुक है. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ट्रेन नंबर 12879 लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस सलागांव और निरगुंडी के बीच पहुंची थी. उसी दौरान मालगाड़ी के गार्ड वैन से टकरा गई जिससे ट्रेन के 8 कोच पटरी से उतर गए. हादसे के बाद हर ओर चीख-पुकार मच गई. मुंबई से भुवनेश्वर जा रही ट्रेन में कुल 22 कोच है.
ईस्ट कोस्ट रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (CPRO) ने बताया कि सलागांव के नजदीक लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 8डिब्बे पटरी से उतर गए, हादसे में 20 लोग घायल हुए हैं.