लखनऊ. ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके बाद बड़ा हादसा हुआ. इस दर्दनाक हादसे में 233 की मौत हो गई है, जबकि 900 लोगों के घायल होने की जानकारी है. फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है. इस घटना पर उत्तर प्रदेशे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है.
सीएम योगी ने ओडिशा हादसे पर ट्वीट करते हुए कहा, ”उड़ीसा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना है.”
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, ”ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से कई लोगों के घायल होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई. ईश्वर से प्रार्थना है कि दुर्घटना में घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.”
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ”ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से कई लोगों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है. ईश्वर से प्रार्थना है कि हादसे में घायलों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.”
कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने ट्वीट कर कहा, ”ओडिशा के बालासोर जिले में हुए रेल दुर्घटना में अधिकृत रूप से 50 लोगों की मौत और 350 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये हैं. मैं मृतकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ एवं घायलों के जल्द स्वास्थ लाभ की कामना करता हूँ. प्रधानमंत्री जी ये किसकी जिम्मेदारी है? कुछ बोलेंगे?”
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक