Modi Cabinet Decision: केंद्र सरकार ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए कच्चे जूट का MSP (Minimum support price) 6 परसेंट बढ़ाने का फैसला लिया है. PM आवास पर हुई कैबिनेट मीटिंग में मोदी सरकार (Modi Government) ने कच्चे जूट पर 315 रुपये एमएसपी बढ़ाते हुए विपणन सीजन 2025-26 के लिए कच्चे जूट की MSP 5,650 रुपये प्रति क्विंटल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. इसके अलावा केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) को अगले पांच साल तक जारी रखने का निर्णय लिया है. बैठक के बाद वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने इसकी जानकारी दी.

महाराष्ट्र में बड़ा हादसा: आग की अफवाह से चलती ट्रेन से कूदे यात्री, दूसरे ट्रैक से आ रही रेल ने कुचला, 11 लोगों की दर्दनाक मौत

केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने कच्चे जूट पर एमएसपी में इजाफा कर दिया है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि कच्चे जूट पर नया एमएसपी इसके औसत उत्पादन लागत पर 66.8% का लाभ पहुंचाने वाला साबित होगा. 

बिहार चुनाव से पहले NDA में फूट! नीतीश कुमार ने इस राज्य में छोड़ा बीजेपी का साथ

केंद्रीय पीयूष गोयल ने कहा कि सरकार ने कच्चे जूट पर एमएसपी को 2014-15 के 2400 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2025-26 विपणन सत्र के लिए 5650 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है, जो 2.35 गुना बढ़ोतरी है. पीयूष गोयल के मुताबिक जूट के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में इतनी वृद्धि किसानों की आय बढ़ाने और उनकी आजीविका को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाएगी. यह निर्णय न केवल जूट उत्पादन को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की ओर एक बड़ा कदम साबित होगा और केंद्र की मोदी सरकार के विकसित भारत के विजन को भी पूरा करने में मददगार होगा.

संजय निरुपम ने सैफ अली खान फिटनेस पर उठाए थे सवाल, अब संजय राउत ने दी प्रतिक्रिया बोले, ‘चाकू कितना भी अंदर…

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को भी मिला 5 साल का एक्सटेंशन

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को अगले पांच साल तक जारी रखने पर भी मंजूरी दे दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इन फैसलों पर मुहर लगाई गई है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m