Train Accident: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में बड़ा रेल हादसा हुआ है. दो रेलगाड़ियों की टक्कर हो गई. हादसे में 3 बोगियां पटरी से उतर गईं. आधिकारिक पुष्टि के अनुसार रेल हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है और 25 अन्य घायल हुए हैं. हालांकि बताया जा रहा है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है. घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की. पीएम मोदी ने स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया. वहीं पीएम मोदी ने मुआवजे का ऐलान कर दी है. मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये दिए जाएंगे और घायलों को 50 हजार का मुआवजा दिया जाएगा.

आंध्र प्रदेश के विजयनगरम में हुए हादसे को लेएर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुआवजा राशि की घोषणा की है. हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये मिलेंगे. घायलों को 50000 रुपये दिए जाएंगे.

Train Accident में 6 की मौत, 25 घायल

पूर्वी तटीय रेलवे क्षेत्र के एक अधिकारी ने बताया कि विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08532), विशाखापत्तनम-रायगढ़ा पैसेंजर (ट्रेन संख्या 08504) से टकरा गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत हुई है और 25 अन्य घायल हुए हैं.

पीएम मोदी ने जताया शोक (Train Accident)

इस बीच प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने भी बयान जारी किया. इसमें कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की. उन्होंने अलामांडा और कांतकपल्ले खंड के बीच दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन दुर्घटना के मद्देनजर स्थिति का जायजा लिया. अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.