Train going from Chennai to Tiruvallur derailed at Vyasarpady railway station: चेन्नई के मूर मार्केट से तिरुवल्लूर जा रही एक उपनगरीय ट्रेन रविवार को तमिलनाडु के व्यासरपडी रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर गई. अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन बेसिन ब्रिज और व्यासरपडी रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी.
दक्षिण रेलवे के सूत्रों ने बताया कि इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट का दूसरा डिब्बा पटरी से उतर गया. चेन्नई सेंट्रल स्टेशन के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक और कोच की मरम्मत शुरू कर दी. कई लोग ट्रेन से उतरे और स्टेशन छोड़कर नजदीकी बस स्टैंड पर चले गए.
दक्षिण रेलवे के सूत्रों ने कहा कि ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद तिरुवल्लूर और अवाडी सेक्शन में कुछ घंटों के लिए ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गईं. कुछ ट्रेनों को पेरंबूर और विल्लीकावक्कम स्टेशनों पर भी रोका गया.
एक हफ्ते में ट्रेन के पटरी से उतरने की यह तीसरी घटना है. 9 जून को जनशताब्दी ट्रेन का एक खाली डिब्बा बेसिन ब्रिज के पास उस समय पटरी से उतर गया जब उसे सफाई के लिए यार्ड में ले जाया जा रहा था. इससे पहले 8 जून को मेट्टुपालयम से कुन्नूर जा रही नीलगिरि माउंटेन रेलवे ट्रेन का चौथा डिब्बा पटरी से उतर गया था.
हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. इससे पहले चूनापत्थर ले जा रही एक मालगाड़ी के पांच डिब्बे ओडिशा के बरगढ़ में मेंधापाली के भटली प्रखंड के सांभरधारा के पास पटरी से उतर गए. हालांकि हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है. हादसा मालगाड़ी चूना पत्थर लेकर जा रही थी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक