नई दिल्ली। पाकिस्तान में गुरुवार को अलसुबह चलती ट्रेन में आग लगने से 65 यात्रियों की मौत हो गई, वहीं 40 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं.
कराची से रावलपिंडी के बीच चलने वाली तेजगाम एक्सप्रेस के गुरुवार सुबह लियाकतपुर के पास पहुंचते समय एक इकॉनमी क्लास बोगी में आग लग गई, जो जल्द ही दूसरे इकॉनमी क्लास और बिजनेस क्लास बोगी तक फैल गई. घटना के समय सोए होने की वजह से अनेक यात्री बोगी से बाहर नहीं निकल पाए और आगजनी का शिकार हो गए. कुछ यात्रियों ने बोगी से कूदकर अपनी जान बचाई, जिसमें वे घायल हो गए.
रेल मंत्री राशिद शेख के मुताबिक, ट्रेन में आग लगने की वजह सिलेंडर में विस्फोट है. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है.