Train Cancelled:  त्योहारी सीजन अक्टूबर महीने में अगर आप कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। ट्रेन से जाने वाले मुसाफिरों के लिए बुरी खबर है। इंडियन रेलवे (INDIAN RAILWAYS) ने अक्टूबर के महीने में 36  ट्रेन को कैंसिल (36 trains cancelled) कर दिया है। पूर्वोत्तर रेलवे (Eastern Railway) के लखनऊ मंडल के गोरखपुर गोंडा रेल डिवीजन पर ऑटोमेटिक सिगनलिंग और प्री नॉन इंटरलॉगिंग के काम के चलते कई ट्रेनें कैंसिल की है।

हां…मैंने बाबा सिद्दीकी को मारा है… लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली हत्याकांड की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर लिखा- ‘सलमान खान हम ये ….’,- Lawrence Bishnoi Gang On Baba Siddique Murder

ट्रेनों को रद्द करने के पीछे नई रेल लाइन का काम बताया है। रेलवे अलग-अलग रेलवे डिवीजन नई रेल लाइन जोड़ने का काम कर रहा है। इसके लिए रेलवे ने कई ट्रेने कैंसिल की हैं। अक्टूबर के महीने में भी रेलवे ने 36 ट्रेनें कैंसिल की है। अगर आप भी ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो पहले कैंसिल करने की लिस्ट देख लें।

शादी के 10 साल बाद पति-पत्नी निकले भाई-बहन, DNA टेस्ट रिपोर्ट को देखकर सदमे में आया कपल, जानें पूरा मामला

इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल

  • 1. गोरखपुर से 15 से 23 अक्टूबर,2024 तक तथा 25 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 12531/12532 गोरखपुर-लखनऊ जं0-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल.
  • 2. लखनऊ जं0 से 15 से 26 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 12530/12529 लखनऊ जं0-पाटलिपुत्र-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस कैंसिल.
  • 3. छपरा से 16 से 25 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 22531/22532 छपरा-मथुरा जं0-छपरा एक्सप्रेस कैंसिल.
  • 4. ग्वालियर से 16 से 26 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस कैंसिल.
  • 5. बरौनी से 17 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस कैंसिल
  • 6. ग्वालियर से 16, 20, 23 एवं 27 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 04137 ग्वालियर-बरौनी विशेष गाड़ी कैंसिल.
  • 7. बरौनी से 17, 21, 24 एवं 28 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 04138 बरौनी-ग्वालियर विशेष गाड़ी कैंसिल.
  • 8. आनन्द विहार टर्मिनस से 14 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 04032 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा विशेष गाड़ी कैंसिल.
  • 9. सहरसा से 15 से 28 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 04031 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी कैंसिल.
  • 10. आनन्द विहार टर्मिनस से 16, 19, 21, 23 एवं 26 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस कैंसिल.
  • 11. बापूधाम मोतिहारी से 18, 20, 22, 25 एवं 27 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस कैंसिल.
  • 12. गोरखपुर से 17, 20, 22, 24 एवं 27 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 04493 गोरखपुर-दिल्ली विशेष गाड़ी कैंसिल.
  • 13. दिल्ली से 16, 19, 21, 23 एवं 26 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 04494 दिल्ली-गोरखपुर विशेष गाड़ी कैंसिल.
  • 14. छपरा कचहरी से 13 से 26 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमती नगर एक्सप्रेस कैंसिल.
  • 15. गोमती नगर से 14 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस कैंसिल.
  • 16. गोरखपुर और बहराइच से 14 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 05131/05132 गोरखपुर-बहराइच-गोरखपुर विशेष गाड़ी कैंसिल.
  • 17. भटनी और अयोध्या धाम से 14 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 05425/05426 भटनी-अयोध्या धाम-भटनी विशेष गाड़ी कैंसिल.
  • 18. सीतापुर और शाहजहाँपुर से 14 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 05459/05460 सीतापुर-शाहजहाँपुर-सीतापुर विशेष गाड़ी कैंसिल.
  • 19. गोरखपुर और गोण्डा से 14 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 05093/05094 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर विशेष गाड़ी कैंसिल.
  • 20. गोण्डा और सीतापुर से 14 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 05091/05092 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा विशेष गाड़ी .कैंसिल. 
  • 21. गोरखपुर और गोण्डा से 14 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 05031/05032 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर विशेष गाड़ी कैंसिल.
  • 22. नकहा जंगल और नौतनवा से 14 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 05471/05472 नकहा जंगल-नौतनवा-नकहा जंगल विशेष गाड़ी कैंसिल.
  • 23. नकहा जंगल और नौतनवा से 14 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 05469/05470 नकहा जंगल-नौतनवा-नकहा जंगल विशेष गाड़ी कैंसिल.
  • 24. गोरखपुर एवं बढ़नी से 14 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 05033/05034 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर विशेष गाड़ी कैंसिल.
  • 25. गोण्डा एवं सीतापुर से 14 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 05453/05454 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा विशेष गाड़ी कैंसिल.
  • 26. मुजफ्फरपुर से 19 और 26 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 04313 मुजफ्फरपुर-हरिद्वार विशेष गाड़ी कैंसिल.
  • 27. हरिद्वार से 18 और 25 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 04314 हरिद्वार-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी कैंसिल.
  • 28. आगरा कैण्ट से 18 और 25 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 04195 आगरा कैण्ट-फारबिसगंज विशेष गाड़ी कैंसिल.
  • 29. फारबिसगंज से 19 और 26 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 04196 फारबिसगंज-आगरा कैण्ट विशेष गाड़ी कैंसिल.
  • 30. लालकुआँ से 14 और 21 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 05055 लालकुआँ-वाराणसी सिटी विशेष गाड़ी कैंसिल.
  • 31. वाराणसी सिटी से 15 और 22 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 05056 वाराणसी सिटी-लालकुंआ विशेष गाड़ी कैंसिल.
  • 32. मऊ से 17 और 24 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 05301 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी निरस्त कैंसिल.
  • 33. आनन्द विहार टर्मिनस से 18 और 25 अक्टूबर,2024 को चलने वाली 05302 आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ विशेष गाड़ी कैंसिल रहेगी.
  • 34. गोरखपुर एवं गोमती नगर से 14 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 15081/05082 गोरखपुर-गोमती नगर-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
  • 35. ऐशबाग से 14 से 27 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस कैंसिल.
  • 36. गोरखपुर से 15 से 28 अक्टूबर,2024 तक चलने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस कैंसिल.

अनोखा फैसलाः साली ने जीजा पर लगाया रेप का आरोप, कोर्ट में आरोपी ने दिखाया WhatsApp Chat तो जज बोले- तुम्हें बाइज्जत बरी किया जाता है, ऐसा क्या था व्हाट्सऐप चैट में

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H