Mexico Train Derailed: मैक्सिको में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। दक्षिणी ओक्साका राज्य में एक ट्रेन की कुछ बोगियां पटरी से उतर गईं, जिससे कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। वहीं करीब 100 लोग घायल हो गए. मैक्सिको रेलवे लाइन का संचालन करने वाली मैक्सिकन नौसेना ने एक बयान में कहा कि इस दुर्घटना के परिणामस्वरूप, 139 लोग खतरे से बाहर हैं, 98 घायल हुए हैं. दुर्भाग्य से, 13 लोगों की जान चली गई है. मेक्सिको के राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि घायल हुए 5 लोगों की हालत गंभीर है और बताया कि मारे गए लोगों के परिवारों की मदद के लिए सीनियर अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मेक्सिको की नेवी (नौसेना) ने बताया कि ट्रेन में 9 चालक दल के सदस्यों और 241 यात्रियों सहित कुल 250 लोग सवार थे. इनमें से 193 लोगों की जान सुरक्षित बताई जा रही है, जबकि 98 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 36 को चिकित्सकीय सहायता दी जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा चिवेला और निज़ांडा शहर के बीच हुआ है.
दक्षिण-पूर्व मेक्सिको को विकसित करने के लिए तत्कालीन राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर के तहत एक प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजना के रूप में 2023 में इस लाइन का उद्घाटन किया गया था. ये बड़े इंटरओशनिक कॉरिडोर प्रोजेक्ट का हिस्सा है और इसे तेहुआंतेपेक के इस्थमस के पार रेल लिंक को आधुनिक बनाने के लिए डिजाइन किया गया था, जो कि मेक्सिको के पैसिफिक पोर्ट सलीना क्रूज को खाड़ी तट पर कोएत्जाकोआल्कोस से जोड़ता है. 20 दिसंबर को, उसी मार्ग पर एक ट्रेन पटरी पार करने का प्रयास कर रहे एक मालवाहक ट्रक से टकरा गई, हालांकि उस घटना में किसी की मौत नहीं हुई.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


