हेमंत शर्मा, इंदौर। जिले के राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन में अंबेडकर नगर-इंदौर-रतलाम डेमो ट्रेन अचानक पटरी से नीचे उतर गई। जिसके बाद काफी देर तक ट्रेन को पटरी पर चढ़ाने की कोशिश जारी रही। गनीमत रही कि हादसे के वक्त ट्रेन पूरी तरह से खाली थी।

जानकारी के मुताबिक राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन पर आज सुबह अंबेडकर नगर-इंदौर डेमो ट्रेन अचानक पटरी से नीचे उतर गई। हालांकि इस दौरान ट्रेन में यात्री सवार नहीं थे। वहीं काफी देर तक कर्मचारी ट्रेन को ऊपर चढ़ाने में लगे रहे। हादसे के समय ट्रेन बिल्कुल खाली थी, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में रेल राहत सेवा के साथ रेलवे के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

शंटिंग के दौरान हुआ हादसा

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि डेमो ट्रेन को चलाकर पटरी की व्यवस्था को पुख्ता किया जा रहा था। तभी शंटिंग के दौरान ट्रेन जब पीछे की गई तो वो पटरी से नीचे आ गई। जिसके बाद कर्मचारियों की मदद से ट्रेन को वापस चढ़ाने की कोशिश की जा रही है।

गौरतलब है कि कोरोना काल की वजह से इन दिनों ज्यादातर ट्रेन का आवागमन बंद है, लेकिन अगर पटरी की व्यवस्था अनुकूल नहीं की जाती है तो आगामी समय में जान-माल का खतरा हो सकता है।

इसे भी पढ़ें ः मप्र पुलिस की सहकारी साख संस्था में हुई गड़बड़ी, DGP ने दिए जांच के निर्देश

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें