लखनऊ. इटावा जिले के सराय भूपत रेलवे स्टेशन पर नई दिल्ली से दरभंगा जा रही 02570 स्पेशल ट्रेन की तीन बोगियों में बुधवार शाम आग लग गई. इस घटना के बाद समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मामले में जांच की मांग की है.
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इस घटना की जांच की मांग रखी है. उन्होंने लिखा, इटावा में हमसफर एक्सप्रेस में लगी आग का कारण गैस सिलेंडर बताया जा रहा है. गैस सिलेंडर की अनाधिकृत अनुमति भी भ्रष्टाचार का एक गंभीर मामला है, जिससे यात्रियों की जान जोखिम में पड़ जाती है. इस मामले की तत्काल जांच हो और दोषियों को दंडित किया जाए.’
इसे भी पढ़ें – इटावा में वैशाली एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में लगी आग, 19 यात्री घायल,11 सैफई रेफर
बता दें कि नई दिल्ली से दरभंगा जा रही क्लोन एक्सप्रेस की एस-1 बोगी में धुआं उठता देख चालक ने ट्रेन को इटावा जंक्शन रेलवे स्टेशन से दस किमी पहले सराय भूपत रेलवे स्टेशन पर बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे रोक दिया. ट्रेन के रुकते ही हड़बड़ाये रेल यात्रियों ने ट्रेन की बोगी से कूदना शुरू कर दिया जिससे करीब कुछ यात्री मामूली रूप से घायल हो गए.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक