सोहराब आलम, मोतिहारी। रक्सौल रेलवे स्टेशन पर बीते सोमवार को उस वक्त एक अजीबोगरीब नज़ारा देखने को मिला, जब एक कुत्ते की वजह से ट्रेन को रोकना पड़ गया। दरअसल समस्तीपुर-रक्सौल 55578 सवारी गाड़ी में सवार एक कुत्ते ने यात्रियों और रेल प्रशासन को ऐसा उलझाया कि ट्रेन को करीब 35 मिनट तक रोकना पड़ा। इस दौरान यात्रियों में अफरातफरी मच गई और कई लोग डर के मारे बोगी से नीचे उतर गए।
महिला बोगी में बंधा था कुत्ता
कुत्ता ट्रेन मैनेजर की बोगी से सटी महिला बोगी संख्या 051165/C के पास बंधा था। यहां किसी यात्री ने अपने पालतू कुत्ते को जंजीर से सीट पर बांध रखा था। अचानक कुत्ते के भौंकने और चिल्लाने से ट्रेन का माहौल बिगड़ गया। डर के कारण यात्री बोगी से बाहर निकल आए। इसी दौरान कुत्ते के हमले में एक यात्री के जख्मी होने की भी सूचना है।
स्टेशन कर्मियों की सूझबूझ
मामले की जानकारी मिलते ही ट्रेन मैनेजर ने स्टेशन अधिकारियों और आरपीएफ को सूचित किया। मौके पर पहुंचे रेलकर्मी और सुरक्षाकर्मी स्थिति को संभालने में जुट गए। वरीय अधिकारियों से आदेश मिलने के बाद पूरी कागजी प्रक्रिया पूरी कर महिला बोगी को सील कर दिया गया। इसके बाद ट्रेन को रात 8 बजे आगे के लिए रवाना किया गया।
दरभंगा भेजा गया कुत्ता
करीब 35 मिनट तक डिटेन रही इस ट्रेन के कारण स्टेशन परिसर पर भी गहमागहमी रही। समस्तीपुर मंडल के डीआरएम ज्योति प्रकाश ने बताया कि, कुत्ते को आरपीएफ दरभंगा की टीम ने कब्जे में लेकर एनिमल वेलफेयर बोर्ड को सौंप दिया है।ट्रेन में अचानक पालतू कुत्ते की मौजूदगी और हमले की घटना से यात्री दहशत में आ गए। रेल प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- बिहार में जिंदा आदमी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा! मुंह से निकल रहा था खून, ड्यूटी छोड़ भागने लगे डॉक्टर
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें