संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में आज सुबह दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहां पटरी पार करते समय एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना लगते ही जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे। और शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की।

बाल सुधार गृह से 8 नाबालिगों के फरार होने का मामला: भागते हुए CCTV आया सामने, चौकीदार पर किया था हमला

सुबह 9:00 बजे के आसपास की घटना बताई जा रही है। जहां रेलवे पटरी पार करते समय एक युवक तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी के जवान मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। मृतक के पास कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं।

CM डॉ. मोहन ने 7,900 छात्रों को दी ई-स्कूटी की सौगात, प्रदेश के 21 हजार मेघावी छात्रों को देने का किया ऐलान, बोले- सिर्फ मेरिट से काम नहीं चलेगा

फिलहाल जीआरपी ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। जहां शव को मर्चुरी में रखा जाएगा। पुलिस मृतक के परिजनों की तलाश में जुटी है। जीआरपी अधिकारी सुनील चौहान ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष के आसपास है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H