Train on Fire: जालंधर. जालंधर जा रही ट्रेन में आग लगने की खबर सामने आई है. यह घटना गोराया फगवाड़ा के बीच की है, जहां एक बड़ा हादसा होने से टल गया. आग जैसे ही लगी यात्री ने सनसनी फैल गई लोग कोच से अपनी जान बचाने इधर उधर जाने लगे.

जानकारी के अनुसार जयपुर अजमेर ट्रेन नंबर 19611 अप लुधियाना से जालंधर जा रही थी तभी S4 कोच का ब्रेक जाम हो गया, जिसके कारण कोच के नीचे आग लग गई. आग बढ़ने वाली थी लेकिन किसी तरह इसे काबू में करने का प्रयास किया गया. इस दौरान यात्रियों में हड़कंप मच गया.

Train on Fire: यात्री सुरक्षित

आग लगने की सूचना स्टेशन मास्टर मौली संदीप कुमार ने एस.पी.एल. 81 को दी. सभी ने हालात पर नियंत्रण पाने के लिए कोशिश की. इस दौरान रेड सिग्नल दिखा कर ट्रेन को रोक गया और कोच में फायर सिलेंडर की मदद से ट्रेन नीचे लगी आग को बुझाया गया.