लुधियाना. सर्दियों के चलते कोहरे व धुंध के मौसम में सुरक्षा के मद्देनजर रेल विभाग की तरफ से नॉर्दन रेलवे के फिरोजपुर मंडल में चलने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है।
कोहरे व धुंध के कारण अधिकतर ट्रेनें लेट हो जाती है और जिस कारण यात्रियों को ट्रेनों का इंतजार करना पड़ता है और दूसरी ट्रेनें भी प्रभावित होती है।
विभाग के अनुसार रोजना चलने वाली बनमनखुई से अमृतसर एक्सप्रैस ट्रेन नंबर अप 14617 को 3 दिसम्बर से 2 मार्च तक व डाऊन नंबर 14618 को 1 दिसम्बर से 29 फरवरी मार्च तक, रोजाना चलने वाली चंडीगढ-अमृतसर एक्सप्रैस ट्रेन नंबर अप 12241 को 1 दिसम्बर से 29 फरवरी तक व डाऊन की ट्रेन -12242 को 2 दिसम्बर से 1 मार्च तक, ट्रेन नंबर 14606 जम्मू तवी से योग नगरी ऋषिकेश को 3 दिसम्बर से 25 फरवरी तक, ट्रेन नंबर 14605 योग नगरी ऋषि केश से जम्मूतवी तक 4 दिसम्बर से 26 फरवरी तक, ट्रेन नंबर 14616 अमृतसर से लालकुआ एक्सप्रेस को 2 दिसम्बर से 26 फरवरी तक, ट्रेन नंबर पर 14615 को 2 दिसम्बर से 24 फरवरी तक, ट्रेन नंबर 14674 अमृतसर से जयनगर एक्सप्रेस को 5 दिसम्बर से 27 फरवरी तक, ट्रेन नंबर पर 14673 जय नगर से अमृतसर को 7 दिसम्बर से 29 फरवरी तक, ट्रेन नंबर 19611 अजमेर से अमृतसर एक्सप्रेस को 2 दिसम्बर से 29 फरवरी तक, ट्रेन नंबर पर 19614 अमृतसर से अजमेर को 3 दिसम्बर से 1 मार्च तक, ट्रेन नंबर 18103 टाटा नगर से अमृतसर एक्सप्रेस को 4 दिसम्बर से 28 फरवरी तक, ट्रेन नंबर पर 18104 अमृतसर से टाटा नगर को 6 दिसम्बर से 1 मार्च तक, ट्रेन नंबर 04652 अमृतसर से जयनगर एक्सप्रेस को 1 दिसम्बर से 28 फरवरी तक, ट्रेन नंबर पर 04651 जयनगर से अमृतसर को 3 दिसम्बर से 29 फरवरी तक, ट्रेन नंबर 14629 चंडीगढ से फिरोजपुर कैंट एक्सप्रेस को 1 दिसम्बर से 29 फरवरी तक, ट्रेन नंबर पर 14630 फिरोजपुर कैंट से चंडीगढ एक्सप्रैस को 1 दिसम्बर से 29 फरवरी तक ,ट्रेन नंबर 14503 कालका से श्री माता वैष्णों देवी एक्सप्रेस को 1 दिसम्बर से 27 फरवरी तक, ट्रेन नंबर पर 14504 श्री माता वैष्णों देवी से कालका एक्सप्रैस को 2 दिसम्बर से 24फरवरी तक ,ट्रेन नंबर 14505 अमृतसर से नंगल डैम एक्सप्रेस को 1 दिसम्बर से 29 फरवरी तक, ट्रेन नंबर पर 14506 नंगल डैम से अमृतसर एक्सप्रैस को 2 दिसम्बर से 1 मार्च तक ,ट्रेन नंबर 14629 चंडीगढ से फिरोजपुर कैंट एक्सप्रेस को 1 दिसम्बर से 29 फरवरी तक, ट्रेन नंबर पर 14630 फिरोजपुर कैंट से चंडीगढ एक्सप्रैस को 1 दिसम्बर से 29 फरवरी तक ,ट्रेन नंबर 14011 आगरा कैंट से होशियारपुर एक्सप्रेस को 1,4,6,8,11,13,15,18,20,22, 25 दिसम्बर को रद्द रहेगी , ट्रेन नंबर पर 14012 होशियारपुर से आगरा कैंट 2,5,7,9,12,14,16,19,21,23,26 दिसम्बर को रद्द रहेगी, ट्रेन नंबर 14681 नई दिल्ली से जालंधर सिटी एक्सप्रैस 1 दिसम्बर से 29 फरवरी तक अंबाला कैंट से जालंधर सिटी तक रद्द रहेगी, ट्रेन नंबर पर 14682 जालंधर सिटी से नई दिल्ली एक्सप्रैस 2 दिसम्बर से 1 मार्च तक जालंधर सिटी से अंबाला कैंट तक रद्द रहेगी। ट्रेने रद्द होने के कारण यात्री परेशान हैं। वहीं रेल विभाग के अनुसार धुंध व कोहरे को देखते हुए ट्रेने रद्द की जा रही है।
- 27 December Horoscope : ऐसा रहेगा आज राशियों का हाल और ग्रहों की चाल, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन …
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 27 December: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 27 दिसंबर महाकाल आरती: बाबा महाकालेश्वर का अलौकिक श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन
- भारतीय फार्मा इंडस्ट्री में AI और मशीन लर्निंग से आएगा इनोवेशन का नया दौर
- Gemini AI: यूज़र्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए Anthropic के Claude का उपयोग कर रहा Google