प्रयागराज. 13 जनवरी महाकुंभ 2025 का शुभारंभ होने जा रहा है. जो कि 28 फरवरी तक चलेगा. इसे देखते हुए सरकार तमाम व्यवस्था और सुविधा मुहैया कराने में लगी है. इसमें रेलवे प्रबंधन भी ट्रेनों के परिचालन में बदलाव भी कर रहा है. यात्रियों के आवागमन के लिए रेलवे ने अयोध्या से प्रयागराज ट्रेन शुरु कर दी है. इसके लिए ट्रेनों का शेड्यूल जारी हो गया है.

ये ट्रेन 12, 13, 27, 28 जनवरी, 2, 11, 25 फरवरी को संचालित होंगी. प्रयागराज कुंभ विशेष ट्रेन कैंट से सुबह 10:25 बजे रवाना होगी. दूसरी ट्रेन अयोध्या धाम जंक्शन से सुबह 10:10 बजे रवाना होगी. ये ट्रेन अयोध्या कैंट और अयोध्या जंक्शन से रवाना की जाएगी.

इसे भी पढ़ें : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज से 5 जनवरी तक रद्द रहेगी ये गाड़ियां, सफर पर निकलने से पहले पढ़ लें ये खबर

प्रयागराज से आने जाने के लिए भी चलेंगी ट्रेनें

बता दें कि उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन फाफामऊ स्टेशन से मेला स्पेशल ट्रेन लखनऊ के लिए प्लेटफॉर्म एक से चलाएगा. वहीं प्रयागराज जंक्शन से 4 नम्बर प्लेटफॉर्म से ट्रेन मिलेंगी. इसके अलावा सभी स्टेशनों पर सहयोग काउंटर, ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन, खोया पाया काउंटर, फूड प्लाजा, रिफ्रेशमेंट रूम, डिजिटल लॉकर, अमानती घर, मोबाइल चार्जिंग, की ओस्क, एटीएम, एसी वेटिंग रूम, बेबी फीडिंग रूम इत्यादि की सुविधा दी जाएगी.