आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। बड़े पेड़ के गिरने से रेल लाइन पर लगे तार के टूटने से बचेली और भांसी के बीच केके रेल मार्ग पर करीबन 18 घण्टे आवागमन बाधित रहा. विशाखापट्नम से किरन्दुल आने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को दंतेवाड़ा से ही वापस भेज दिया गया.

दरअसल, भारी बारिश के चलते शुक्रवार को एक विशाल पेड़ गिरने से केके रेल लाइन का ओवरहेड इक्यूपमेंट बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. भांसी से लगभग 2 किलोमीटर दूर खंभा 428/20 के पास ट्रेक पर गिरे पेड़ में  पेड़ धराशाई हो गया, जिसमें विशाखापट्नम से बैलाडीला जा रही गाड़ी फंस गई थी.

घटना की जानकारी मिलने के बाद एक तरफ विशाखापट्टनम से किरंदुल आने वाली यात्री एक्सप्रेस ट्रेन को दंतेवाड़ा से ही वापस भेज दिया गया, वहीं किरंदुल से ओएचई कार को मरम्मत दल के साथ रवाना किया गया. मरम्मत दल के क्षतिग्रस्त तारों को व्यवस्थित करने के बाद शनिवार शाम को रेल मार्ग पर आवागमन बहाल कर दिया गया.