दीपक सोहले, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले को एक और ट्रेन स्टॉपेज की सौगात मिली है। जबलपुर पुणे ट्रेन अब बुरहानपुर में भी रुकेगी। भाजपा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने चालक दल का स्वागत किया और हरी झंडी दिखाकर गाड़ी को आगे के लिए रवाना किया। वहीं उन्होंने पीएम मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री का आभार जताया हैं।
भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर बुरहानपुर रेलवे स्टेशन को एक और ट्रेन के स्टॉपेज की सौगात मिली है। देर शाम जबलपुर-पुणे विशेष ट्रेन रेलवे स्टेशन पर पहुंची। बुरहानपुर खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने रेल चालक दल का शाल श्रीफल से स्वागत किया और ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर पुणे की ओर रवाना किया।
ये भी पढ़ें: ‘स्वीकार नहीं होगा…’ मंच से बीजेपी विधायक ने जिला प्रशासन को दी चेतवानी, कलेक्टर-कमिश्नर और एसपी से की ये मांग
वहीं सांसद ज्ञानेश्वर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बुरहानपुर में इस ट्रेन के स्टॉपजे से अधिवक्ताओं को जबलपुर आने जाने में सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और सर्विस करने वाले लोग पुणे जाते है, इससे इन लोगों को फायदा मिलेगा।
ये भी पढ़ें: मैंने मोबाइल खोला तो लोकायुक्त कार्रवाई लिखा हुआ आ रहा: मत्स्य मंत्री नारायण सिंह बोले- ऐसे अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई भी करेंगे
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें