राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। यात्रीगण कृपया ध्यान दें! भारतीय रेलवे ने एक बार फिर यात्रियों को झटका दिया है। 26 दिसंबर 2025 से लंबी दूरी की ट्रेनों का किराया बढ़ जाएगा। भोपाल से दिल्ली जैसे रूट्स पर एक तरफ का सफर करीब 10 से 15 रुपये तक महंगा हो सकता है। यह बीते 5 सालों में किराए में तीसरी बढ़ोतरी है।
रेल मंत्रालय ने नई किराया संरचना की घोषणा की है, जो 26 दिसंबर से पूरे देश में लागू हो जाएगी। इसके तहत साधारण श्रेणी में 215 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा पर प्रति किलोमीटर 1 पैसा अतिरिक्त।मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन-एसी और सभी एसी क्लास में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी होगी।
उदाहरण के लिए, 500 किलोमीटर की नॉन-एसी यात्रा पर करीब 10 रुपये ज्यादा देने होंगे। भोपाल से दिल्ली की दूरी लगभग 700-800 किमी है, इसलिए एक तरफ का किराया 10 से 15 रुपये तक बढ़ सकता है। दिल्ली-मुंबई जैसे लंबे रूट पर एसी क्लास में 25-30 रुपये अतिरिक्त लग सकते हैं।
रेलवे का कहना है कि यह बढ़ोतरी मामूली है और इससे चालू वित्त वर्ष में करीब 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होगी। जुलाई 2025 में हुई पिछली बढ़ोतरी से अब तक 700 करोड़ रुपये कमाए जा चुके हैं। राहत की बात यह है कि सब अर्बन ट्रेनें, मंथली सीजन टिकट और 215 किमी तक की साधारण यात्रा पर कोई बढ़ोतरी नहीं होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


