रामकुमार यादव, सरगुजा। सरगुजा में नव पदस्थ तहसीलदार प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू ने गुरुवार को उदयपुर शहर का पैदल भ्रमण कर लॉक डाउन का जायजा लिया. इस दौरान उनके द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना से बचने के लिए व्यापारियों एवं आम लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने एवं मास्क लगाने की समझाइश दी गई.
लॉक डाउन में कुछ राहत मिलने के बाद कुछ व्यापारिक प्रतिष्ठान खुलने से शहर में लोगों का आना जाना प्रारंभ हुआ है. इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शहर का जायजा लिया गया. पुलिस टीम द्वारा भी माईक-लाउड स्पीकर से अनाउंसमेंट कर लोगों को मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेन्स का पालन करने की अपील की जा रही थी.
उदयपुर में आज दूध , किराना, डेली नीड्स, दवाई दुकान, दो पहिया वाहन रिपेयरिंग दुकान के साथ कृषि उपकरणों की बिक्री वाले प्रतिष्ठान भी खुले जहाँ लोगों ने अपनी जरूरत का सामान खरीदा. कुछ व्यवसायी जो एक ही जगह पर कई प्रकार के सामानों का विक्रय कर रहे थे उन्हें समझाईश देकर जिस चीज की अनुमति है वही समान दुकान में रखकर विक्रय करने की सलाह दी गई. इस दौरान थाना प्रभारी मनीष धुर्वे, उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव, बी आर कश्यप सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी साथ थे.