हकीम नासिर, महासमुंद. वनरक्षक प्रशिक्षण शाला महासमुंद में वन विभाग एवं वन विकास निगम के वनरक्षकों एवं क्षेत्ररक्षकों के induction course के 76 वें प्रशिक्षण सत्र (6 मासीय) के संपन्न होने पर दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रशिक्षण में उच्चतम अंक प्राप्त कर अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को पुरस्कृत भी किया गया.

दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक अनूप कुमार विश्वास थे. मुख्य अतिथि के ग्रीन कारपेट स्वागत के पश्चात प्रशिक्षु वनरक्षकों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद मुख्य अतिथि ने वन विद्यालय प्रांगण में सफेद पलाश के पौधे का रोपण किया. दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रभात मलिक कलेक्टर महासमुंद, धर्मेंद्र सिंह पुलिस अधीक्षक महासमुंद उपस्थित रहे.

संचालक वन विद्यालय महासमुंद एवं वनमंडलाधिकारी महासमुंद पंकज राजपूत ने प्रशिक्षुओं के संबंध में विस्तृत उद्बोधन प्रस्तुत किया. मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान एवं दक्षता का फील्ड में प्रयोग करने एवं वन विभाग को आगे ले जाने में वनरक्षक की भूमिका के संबंध में उद्बोधन दिया एवं शुभकामनाएं दी. इस मौके पर प्रशिक्षण में उच्चतम अंक प्राप्त कर अपना सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को पुरस्कृत भी किया गया.