चंद्रकांत/बक्सर: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाबा नगर मोहल्ले में एक 22 वर्षीय युवक का शव उसके किराए के मकान में पड़ा हुआ मिला. युवक आदित्य कुमार वर्मा, जो गाजीपुर जिले के मैनपुरी गांव का रहने वाला था, बक्सर में स्वर्ण कारीगरी का काम सीख रहा था. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने हत्या का संदेह जताया है और विभिन्न पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है.

मौके पर पहुंची पुलिस 

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी शुभम आर्य स्वयं मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की और कहा कि फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है, जो मामले की बारीकी से जांच करेगी. एसपी ने यह भी बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच को आगे बढ़ाया जाएगा. 

हत्या का जताया संदेह

मृतक के परिजनों ने इस घटना को लेकर हत्या का संदेह जताया है. मृतक के चाचा ने बताया कि जब वे मृतक के घर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि युवक का शव औंधे मुंह गिरा हुआ था और उसके गले में बिजली का तार लटका हुआ था. घर में रखे पंखे की कुंडी में भी बिजली के तार का टुकड़ा पाया गया. प्रारंभिक रूप से यह घटना आत्महत्या जैसी लगती है, लेकिन चाचा के अनुसार मृतक के शरीर से अत्यधिक रक्तस्राव हुआ है, जिससे यह लगता है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या का मामला हो सकता है. 

प्रेम प्रसंग की संभावना

पुलिस ने मृतक के मोबाइल को कब्जे में लिया और उसकी जांच शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में प्रेम प्रसंग समेत अन्य संभावनाओं की जांच की जा रही है. हालांकि अभी तक प्रेम संबंधों को लेकर पुलिस को कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है. पुलिस की टीम इस मामले में सभी कोणों से जांच कर रही है, ताकि घटना के असल कारण का पता चल सके. यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है और स्थानीय लोग भी इस घटना के बारे में तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. पुलिस ने जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाने का दावा किया है और मामले की निष्पक्ष जांच जारी रखने का आश्वासन दिया है. 

ये भी पढ़ें- प्रगित यात्रा के कारण शादी में नहीं हो पाए थे शामिल, अब पार्टी विधायक के घर पहुंचकर सीएम नीतीश ने बेटी और दामाद को दिया आशीर्वाद