शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के धार जिले के मांडू में आज से कांग्रेस विधायकों की पाठशाला लगेगी। दो दिन (21 और 22 जुलाई) को राजनीति के जानकार और पार्टी के वरिष्ठ नेता विधायकों के साथ चिंतन करेंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे। इस शिविर को ‘नव संकल्प शिविर’ नाम दिया गया है। इस शिविर को वर्चुअली राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी संबोधित कर विधायकों को पार्टी की विचारधारा से अवगत कराएंगे। दो दिवसीय इस शिविर में कई अहम सत्र आयोजित होंगे।

सोमवार, 21 जुलाई (पहला दिन)

  • 10:00 AM – उद्घाटन समारोह: ध्वजारोहण व राष्ट्रगान
  • 10:15 AM – स्वागत सत्र: हरीश चौधरी और जीतू पटवारी
  • 11:00 AM – प्रेरणा सत्र: सोनू शर्मा द्वारा संबोधन
  • 12:00 PM – मध्यप्रदेश का भविष्य और आर्थिक नीति कमलनाथ
  • 12:30 PM – झूठे मुकदमे और जांच एजेंसियां: विवेक तन्खा
  • 01:00 PM – मध्याह्न भोजन
  • 01:45 PM – मीडिया प्रबंधन: पवन खेड़ा
  • 02:15 PM – सत्ता पक्ष पर रणनीतिक प्रहार: भूपेंद्र गुप्ता
  • 3:00 PM – समूह चर्चा: विधायकों द्वारा विषय प्रस्तुति
  • 4:00 PM – चुनावी रणनीति 2028 पर विचार: वरिष्ठ नेतागण

ये भी पढ़ें: नव संकल्प शिविर: मांडू में कांग्रेस की पाठशाला, नेता प्रतिपक्ष बोले- राजनीतिक जंग के लिए तैयार होगा Congress का हर विधायक

मंगलवार, 22 जुलाई (दूसरा दिन)

  • 11:00 AM – कांग्रेस के मूल सिद्धांत: अधीर रंजन चौधरी
  • 12:00 PM – कांग्रेस का इतिहास (वीडियो आधारित)
  • 12:30 PM – डिजिटल एवं सोशल मीडिया रणनीति: सुप्रिया श्रीनेत
  • 1:30 PM – मध्याह्न भोजन
  • 2:30 PM – ओपन स्टेज: विधायकों के सुझाव
  • 4:00 PM – समापन सत्र व संबोधन: उमंग सिंघार, नेता प्रतिपक्ष

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H