रोहित कश्यप, मुंगेली। जिले में बैगा आदिवासी युवा एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें आर्थिक गतिविधियों को जोड़ने के उद्देश से जिला प्रशासन के द्वारा एक नेक पहल की शुरुआत की गई है. इसके लिए कलेक्टर डॉ गौरव कुमार के मार्गदर्शन में लाइवलीहुड कॉलेज में 10 बैगा आदिवासी बच्चों को कम्यूटर से सम्बंधित कार्यों के लिए दक्ष किया जा रहा है. ये ट्रेनिंग दो से तीन महीने की होती है.
कलेक्टर ने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान इन बच्चों से बातचीत में पता चला कि इस तरह से ट्रेनिग लेने के लिए कई और बैगा आदिवासी तैयार तो है, लेकिन जंगल छोड़कर शहर में रहकर ट्रेनिंग नही करना चाहते. यही वजह है कि कलेक्टर ने इसके लिए बाकायदा अचानकमार के दूरस्थ गांव छपरवा में अस्थायी तौर पर ट्रेनिंग सेंटर खोलने का निर्णय लिया, जिसमे बैगा आदिवासी महिलाओं को जहां बम्बू याने बांस से बनाए जा सकने वाली आर्टिफिसियल उत्पाद के बारे में विशेषज्ञ ट्रेनरों के द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी.
वहीं आदिवासी युवाओं को बिजली से सम्बंधित कार्यों के लिए दक्ष किया जाएगा. इस ट्रेनिंग कार्य का शुभारंभ जिला पंचायत के अध्यक्ष लेखनी सोनू चन्द्राकर ने किया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित आमजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत युवा से लेकर महिलाओं को आर्मनिर्भर बनाने के साथ ही उन्हें प्रशिक्षण के पश्चात प्लेसमेंट शिविर आयोजित कर स्व रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति न सिर्फ सुदृढ़ हो सके बल्कि जरूरतोड़ पड़ने पर खुद का रोजगार भी खोल सके.
जिला पंचायत अध्यक्ष ने यह भी कहा कि स्थानीय लोगो की मांग पर जिला प्रशासन के समक्ष इस सम्बंध में पूर्व से लगातार चलती आ रही थी जनहित में जिसकी शुरुआत भी हो गई.
कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में कक्षा 10वीं से लेकर स्नातक तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए 01 जून 2022 से जिला परियोजना लाईवलीहुड काॅलेज स्थित जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र मुंगेली द्वारा कैरियर-व्यावसायिक मार्गदर्शन कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा.
कैरियर-व्यावसायिक मार्गदर्शन कार्यक्रम का संचालन विषय-विशेषज्ञों से समन्वय के आधार पर सोमवार को छोड़कर अन्य कार्यालयीन दिवस में दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक किया जाएगा.
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि कैरियर-व्यावसायिक मार्गदर्शन कार्यक्रम में रोजगार एवं स्वरोजगार स्थापित करने के इच्छुक छात्र-छात्राओं को रोजगार से संबंधित विज्ञापन, सिलेबस एवं परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में निःशुल्क मार्गदर्शन दिया जाएगा. इस हेतु इच्छुक छात्र, छात्राएं निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित हो सकते हैं.
सेना एवं अन्य बलों में भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता एवं लिखित परीक्षा के संबंध में जिले के 100 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में 01 जून से दिया जाएगा.
प्रशिक्षण 02 माह तक निःशुल्क दिया जाएगा। प्रशिक्षण भारतीय सेना से सेवानिवृत्त एक्स सर्विसमैन एवं जिले के दक्ष तथा अनुभवी व्यायाम शिक्षकों द्वारा प्रातः 05 बजे से प्रातः 07 बजे तक दिया जाएगा. जिला रोजगार अधिकारी ने आज यहां बताया कि प्रशिक्षण में भाग लेने वाले युवाओं को प्रशासन की ओर से स्पोर्ट्स शूज दिए जाएंगे. प्रशिक्षणार्थियों के लिए निःशुल्क आवास और भोजन की व्यवस्था होेगी.
शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण उपरांत लिखित परीक्षा का प्रशिक्षण जिला परियोजना लाईवलीहुड काॅलेज जमकोर में दिया जाएगा. इस हेतु इच्छुक युवा निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र निःशुल्क प्राप्त कर 31 मई तक जिला परियोजना लाईवलीहुड काॅलेज जमकोर में जमा कर सकते हैं.