बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में स्थित सशस्त्र बल की 15वीं वाहिनी में बस्तर फाइटर नव आरक्षकों का बुनियादी प्रशिक्षण प्रथम सत्र दीक्षांत समारोह हुआ. यह कार्यक्रम पुलिस महानिरीक्षक दक्षिण रेंज बस्तर सुंदरराज पी. (भापुसे) के मार्गदर्शन और मुख्य आतिथ्य में हुआ.

इस सत्र में 206 प्रशिक्षुओं को 213 दिवस का गहन प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें 204 प्रशिक्षु आरक्षक अपनी अंतिम परिणीति को प्राप्त कर पाए. जबकि दो अन्य स्वास्थ्यगत कारणों से प्रशिक्षण पूर्ण नहीं कर सके. प्रशिक्षण के दौरान इन आरक्षकों को इन्डोर और आउटडोर दोनों ही प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण का समापन शनिवार को हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि बस्तर पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी. (भापुसे) रहें. साथ ही कार्यक्रम में विशेष अतिथि सुशील मिश्रा, उप पुलिस महानिरीक्षक, सी.आर.पी.एफ, बी.एस. ध्रुव, उप पुलिस महानिरीक्षक, छसबल दक्षिण रेंज बस्तर जगदलपुर, कमलोचन कश्यप मा उप पुलिस महानिरीक्षक, रेंज दंतेवाड़ा, व वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण, दिव्यांग पटेल (भापुसे) पुलिस अधीक्षक, जिला कोण्डागांव, आंजनेय वार्ष्णेय(भापुसे) पुलिस अधीक्षक, जिला बीजापुर, पुष्पेन्द्र कुमार सेनानी 229 सी. आर.पी.एफ व अशोक कुमार डी.एफ.ओ. बीजापुर, गणमान्य नागरिक और सभी वरिष्ट पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे.

कार्यक्रम के दौरान कमाण्डेट, 15वीं वाहिनी भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा जानकारी दी गई. सभी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के दौरान इनडोर प्रशिक्षण में उन सभी विषयों से अवगत कराया गया. जिनका उपयोग उन्हें भावी सेवाकाल के दौरान करना है, साथ ही नैतिक आचरण, लोक व्यवहार व दैनिक अनुशासन का पाठ भी उन्हें पढ़ाया गया. आउटडोर प्रशिक्षण में शारीरिक दक्षता के साथ योग और आत्मरक्षा के विभिन्न तरीकों की बुनियादी जानकारी भी दी गई, साथ ही नक्सल क्षेत्र में उपयोग आने वाले विभिन्न हथियारों के अलावा फिल्ड क्रॉफ्ट और एम्बुश आदि से बचने के विभिन्न तरीकों दौरान अपने संबोधन में वस्तर आईजी सुन्दरराज पी. द्वारा सभी नवआरक्षकों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी गई और वर्दी से मिली ताकत का सदुपयोग करते हुए बस्तर क्षेत्र में नक्सल उन्मूलन संबंधी कार्यों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की सलाह दी गई.

इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ में कोरोना विस्फोट : एक ही दिन में मिले 250 से ज्यादा संक्रमित, रायपुर में सबसे ज्यादा केस, बीजापुर आश्रम में 18 बच्चों की रिपोर्ट पाॅजिटिव, जानिए कहां कितने मरीज मिले…

साथ ही अपने क्षेत्र के ग्रामीणों और अन्य लोगों को नक्सल भय मुक्त बस्तर बनाने हेतु प्रेरित करने संबंधी शपथ भी दिलवायी गयी. कार्यक्रम के दौरान सम्पूर्ण सत्र में सर्वोत्तम प्रशिक्षणार्थी हेमंत कुमार सेठिया को प्रथम और बिजय कुमार को द्वितीय स्थान आने पर पुरूस्कृत किया गया. इसके बाद पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी. (भापुसे) द्वारा कोण्डागांव जिले से आये हुये जवानों के परिजनों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम पुछते हुए उन्हें कर्तव्य स्थल पर जवानों को सहयोग करने के लिए प्रेरित भी किया. इसी दौरान जिला- बीजापुर पुलिस अधीक्षक, आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा लिखित किताब “जंगलवार-युद्ध कला और कौशल” का विमोचन भी पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी. (भापुसे) द्वारा किया गया.

कार्यक्रम के अंत मे सभी प्रशिक्षुओं द्वारा 20 दलीय प्रशिक्षण टीम का आभार व्यक्त किया गया. साथ ही पूर्ण निष्ठा और मनोयोग से अपने कर्तव्य का निर्वहन किए जाने की बात कही गई.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक