आलोक श्रीवास्तव, शाजापुर। शुजालपुर में अकोदिया नाका के समीप सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आईटीआई केंद्र में छात्राओं ने हिंदी भाषा के ट्रेनिंग ऑफिसर पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए अधीक्षक को लिखित शिकायत की है। इस मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता ने जमकर हंगामा किया।

वर्ष 2020 में आईटीआई में प्रवेश लेने वाली छात्राओं की परीक्षा कोरोना के कारण इस वर्ष हुई है। छात्राओं ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में हिंदी भाषा ट्रेनिंग ऑफिसर सैयद मोहम्मद अली पर बुरी नीयत से छूने तथा अभद्र बातें करने का आरोप लगाया। दोपहर करीब 3 बजे विद्यार्थी परिषद के 20 से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ यहां स्टेनो की पढ़ाई करने वाली छात्राओं ने अधीक्षक माधव कुशवाह को लिखित में शिकायत की और उसके बाद पुलिस को भी बुला लिया। छात्रों ने पुलिस को फिलहाल लिखित में शिकायत नहीं की है।

Read More : दिग्विजय के भाई और कांग्रेस MLA लक्ष्मण सिंह बोले- विधायक, सांसद और अधिकारियों की बंद होनी चाहिए पेंशन, जातिवाद का भी उठाया मुद्दा

आईटीआई के अधीक्षक ने शिकायत के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने की बात कही। पुलिस उप निरीक्षक राहुल पोरवाल ने बताया कि हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची लेकिन लिखित शिकायत नहीं मिलने तक पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकती। आरोप से घिरे ट्रेनिंग ऑफिसर सैयद मोहम्मद अली ने बताया कि वर्ष 2020 के विद्यार्थी हाल में एक प्रश्न पत्र की परीक्षा देने से चूक गए और इसी का बदला लेने के लिए दुर्भावना से ग्रसित होकर स्टॉफ पर आरोप लगाने की बात कही।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus