आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. लोकसभा चुनाव में मतदान कर्मियों की ट्रैकिंग और बराबर चुनाव आयोग से संपर्क बनाए रखने के लिए  निर्मल विद्यालय में पीठासीन अधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई. ट्रेनिंग में बताया गया कि किस तरह एंड्रॉयड फोन के माध्यम से वे जिला मुख्यालय सहित निर्वाचन आयोग से जुड़े रहेंगे. निर्मल विद्यालय में आयोजित प्रशिक्षण में सी टॉप एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी गई.

यह एप्लीकेशन चुनाव आयोग द्वारा तैयार किया गया है. इसके माध्यम से मतदान दल की लोकेशन का पता लगाया जा सकता है. साथ ही पीठासीन अधिकारी पल-पल की जानकारी केंद्रीय एवं राज्य चुनाव आयोग को भेज सकते हैं. वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी पीठासीन अधिकारियों को इस एप्लीकेशन की जानकारी दी जा रही है. पहली बार ऐसा हो रहा है कि एप्लीकेशन के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया आयोग तक पहुंचती रहेगी.

पीठासीन अधिकारी एंड्रोयड को लेकर संशय में दिखे लेकिन मास्टर ट्रेनर द्वारा विस्तार पूर्वक इसकी जानकारी दी गई. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण कई अधिकारियों ने नेटवर्क ना होने की शिकायत दर्ज कराई है. इस पर अधिकारियों ने कोई रास्ता निकालने की बात कही है. निर्मल विद्यालय में आयोजित एप्लीकेशन प्रशिक्षण में जिले भर के पीठासीन अधिकारी पहुंचे थे. चुनाव के लिये अन्य प्रशिक्षण 22, 23 और 24 मार्च को महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में दिया जाएगा.