Join Whatsapp Group

यहाँ क्लिक करें

ट्रेन में एसी खराब होने के बाद यात्री ने पहले शिकायत की और फिर भी जब बात नहीं बनी तो उसने चेनपुलिंग की. लेकिन इस दौरान आई RPF से यात्री की तू-तू मैं-मैं हुई… जिसके बाद अब सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो पटना-कोटा एक्सप्रेस का बताया जा रहा है. इस इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति को दो पुलिसकर्मियों ने पकड़ा रखा है. जबकि वीडियो बनाने वाला शख्स चिल्ला-चिल्लाकर बोल रहा है कि आप RPF डिपार्टमेंट बिल्कुल गलत कर रहे हैं. गुंडई है यह. पब्लिक जागो… पब्लिक. एसी चालू करने का कम्प्लेंट क्या किया आप लोग पूरा डिपार्टमेंट साथ हो गए. हालांकि, पुलिसकर्मी शख्स को ट्रेन से उतारने में कामयाब रहते हैं. जबकि वीडियो बनाने वाले पुलिस का विरोध करते नजर आते हैं.

देंखे वायरल वीडियो