लखनऊ. फाफामऊ-उग्रसेनपुर रेल मार्ग दोहरीकरण कार्य के लिए उत्तर रेलवे का लखनऊ मंडल ट्रैफिक ब्लॉक लेने जा रहा है. जिसका असर ट्रेनों ने परिचालन पर पड़ेगा. नतीजन आज और कल यानी 2 जनवरी (गुरुवार) और 3 जनवरी (शुक्रवार) को कुछ ट्रेनें रद्द रहेगी. इसके अलावा कुछ ट्रेनों का परिचालन 5 जनवरी तक भी प्रभावित रहेगा.
जानकारी के मुताबिक गंगा गोमती और लखनऊ इंटरसिटी समेत 16 ट्रेनें निरस्त की जा रही हैं. जिसमें नौचंदी एक्सप्रेस 3 और 4 जनवरी को रायबरेली और प्रयागराज संगम स्टेशन के बीच निरस्त रहेगी. गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस भी 3 जनवरी को गोरखपुर से लखनऊ तक ही आएगी. लखनऊ से प्रयागराज के बीच इसका संचालन निरस्त रहेगा.
इसे भी पढ़ें : Indian Railway का महाकुंभ पर बड़ा फैसला, यूपी के इन 6 जिलों की रूटों पर बनेगा रिंग रेल, चलेंगी 3000 विशेष ट्रेनें
ये गाड़ियां होगी निरस्त-
आज रद्द है ये ट्रेन-
- 14233 प्रयागराज संगम-मनकापुर सरयू एक्सप्रेस
- 2 और 3 जनवरी को 14242 सहारनपुर-प्रयागराज संगम नौचंदी एक्सप्रेस
2-4 जनवरी तक रद्द रहने वाली ट्रेन-
- 04245 प्रयागराज संगम-जौनपुर पैसेंजर
- 05437 गाजीपुर-प्रयागराज संगम मेमू
- 05438 प्रयागराज संगम-गाजीपुर मेमू
02 से 05 जनवरी तक रद्द रहने वाली ट्रेन-
- 04246 जौनपुर-प्रयागराज संगम पैसेंजर
इसे भी पढ़ें : महाकुंभ 2025: प्रयागराज के आसपास के 9 रेलवे स्टेशनों पर होगी ये विशेष व्यवस्था, दौड़ेंगी 3 हजार स्पेशल ट्रेनें
03 जनवरी को रद्द रहने वाली ट्रेन-
- 14215 प्रयागराज संगम-लखनऊ गंगा गोमती एक्सप्रेस
- 14216 लखनऊ-प्रयागराज संगम, गंगा गोमती एक्सप्रेस
- 14234 मनकापुर-प्रयागराज संगम सरयू एक्सप्रेस
- 22549 गोरखपुर-प्रयागराज वंदे भारत
- 22550 प्रयागराज-गोरखपुर वंदे भारत
3-4 जनवरी को निरस्त रहने वाली ट्रेन-
- 14101 प्रयागराज संगम-कानपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
- 04102 कानपुर-प्रयागराज संगम इंटरसिटी एक्सप्रेस
- 14210 लखनऊ-प्रयागराज संगम इंटरसिटी एक्सप्रेस
- 14209 प्रयागराज संगम-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस
- 04101 प्रयागराज संगम-कानपुर अनवरगंज पैसेंजर
- 04102 कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज संगम पैसेंजर
- 14241 प्रयागराज संगम-सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें
- English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें