झारखंड(Jharkhand) के चक्रधरपुर रेल मंडल में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ने 20 जनवरी की रात हावड़ा से टाटानगर(Tata Nagar) आने वाली स्टील एक्सप्रेस ट्रेन पर हुए पथराव के मामले में चार युवकों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेजा है. राज्य से गुजरने वाली ट्रेनें अक्सर पत्थरबाजों के निशाने पर आती हैं. जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के कुलडीहा गांव निवासी सजल नाथ और दुड़कू गांव निवासी राहुल भकत, रोहित सिंह और आकाश कुट्टी गिरफ्तार किए गए युवकों ने पूछताछ में बताया कि वे राखा माइन्स के पास शराब पी रहे थे. उस समय उन्होंने ट्रेन को गुजरते देखा तो क्रोध में पथराव कर दिया. इस घटना में तीन बोगियों के शीशे बुरी तरह टूट गए और एक पत्थर, लगभग दो किलोग्राम वजन का, बोगी के अंदर जा गिरा. गनीमत यह रही कि कोई यात्री घायल नहीं हुआ.
उद्धव ठाकरे की बीजेपी को नसीहत, कहा- देश में सांप्रदायिकता फैलाने वाले हिंदू नहीं हो सकते…
17 जनवरी को मौर्य एक्सप्रेस पर हुआ था पथराव
17 जनवरी को रांची जिले में सिल्ली रेलवे ब्रिज के पास रांची से गोरखपुर जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस पर पथराव हुआ. इस घटना में एस-टी बोगी में यात्रा कर रही एक लड़की की गर्दन पर चोट आई, जिसके बाद यात्रियों ने हंगामा किया. इसी महीने झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में घाटशिला सेक्शन पर कुछ ट्रेनों में पथराव की घटनाएं हुईं, जिसके बाद आरपीएफ ने पिंटू मूडी नामक आरोपी को सिल्ली से गिरफ्तार किया.
दिसंबर में वंदे भारत हुई थी पत्थरबाजी
दिसंबर 2024 में, वंदे भारत एक्सप्रेस पर जमशेदपुर आदित्यपुर स्टेशन के पास बदमाशों ने पत्थरबाजी की थी. इस घटना में ट्रेन के एक कोच की खिड़की भी क्षतिग्रस्त हुई थी. 27 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक, ब्रह्मपुर-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस पर एक ही दिन में तीन पथराव की घटनाएं हुईं: एक डंगुआपोसी, एक मलुका स्टेशन और जमशेदपुर के पास 3 बार पथराव की घटनाएं हुई थीं. टाटानगर-ब्रह्मपुर वंदे भारत ट्रेन का पहला दिन 18 सितंबर, 2024 को खुर्दा स्टेशन के पास पथराव हुआ था.
3 अक्टूबर को कोडरमा से चार किलोमीटर दूर सरमाटार और यदुडीह स्टेशनों के बीच टाटानगर-पटना वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी हुई. इस हमले में कोच सी-2, सीट 43-45 और कोच सी-5, सीट 63-64 की खिड़कियां टूट गईं.
ट्रैक जॉइंट पर फंसा दिया था पत्थर
झारखंड के चाईबासा जिले के सोनुआ रेलवे स्टेशन के पास 6 अक्टूबर को एक बड़ा हादसा होने से बच गया था जब एक असामाजिक व्यक्ति ने रेलवे ट्रैक के जॉइंट पॉइंट पर एक बड़ा पत्थर फंसा दिया. ट्रैक पर रेलवे की पेट्रोलिंग टीम ने पत्थर को देखा तो उसे जल्दी हटाया. जब इस टीम को ट्रैक पर पत्थर होने की जानकारी मिली, वह शालीमार कुर्ला एक्सप्रेस अप लाइन पर आने वाली थी.
4 सितंबर को हजारीबाग के चरही एवं बेस रेलवे स्टेशन पर रांची से पटना जाने वाली वंदे भारत ट्रेन पर पथराव हुआ, जिससे बोगी नंबर ई-1 वन की सीट नंबर 5 और 6 के पास का ग्लास पूरी तरह टूट गया. इससे ट्रेनों का परिचालन 20 मिनट के लिए रोक दिया गया.
चक्रधरपुर रेल मंडल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पथराव की अधिकांश घटनाओं की जांच और पूछताछ में पता चला कि लोग शरारत में ऐसी हरकतें करते हैं. ऐसे क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ाई जा रही है और लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक