Railway News: रायपुर। इस बार क्रिसमस की छुट्टियां व नए साल में घूमने जाने वाले या फिर वापस आने वालों को ट्रेन की लंबी वेटिंग से दो-चार होना पड़ सकता है. जिन पैसेंजर ने 2 महीने पहले रिजर्वेशन कराया था, उनकी वेटिंग भी कंफर्म होना मुश्किल है.

दरअसल 24 दिसंबर से 5 जनवरी तक ट्रेनों के स्लीपर कोच से लेकर थर्ड और सेकंड एसी तक लंबी वेटिंग है. लंबी वेटिंग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कुछ रूटों पर स्पेशल ट्रेन चलाने व अतीरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है, लेकिन यात्रियों को इन ट्रेनों में सफर के लिए अधिक किराया चुकाना पड़ेगा. इस साल सबसे अधिक धार्मिक स्थालों पर जाना लोग पसंद कर रहे हैं. इसके चलते वैष्णो देवी, अयोध्या, मथुरा आदि धार्मिक स्थलों की ओर जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट अधिक देखने को मिल रही है.

अयोध्या जाने के करा रहे टैक्सी बुकिंग

नए साल की आहट के साथ ही स्वागत एवं जश्न की जोरशोर से तैयारी शुरू हो गई है. ट्रैवल्स कंपनियों के लोगों ने बताया कि इस बार सबसे अधिक अयोध्या जाने के लिए लोग टैक्सी बुक करा रहे हैं. कुछ लोग मथुरा व खाटू श्याम के लिए बुकिंग करा रहे है.