दिल्ली। रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी यात्री ट्रेनों को बारह अगस्त तक रद्द रखने का फैसला लिया है। इस दौरान सभी नियमित ट्रेनें रद्द रहेंगी।
कोरोना संकट की गंभीरता को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने कहा है कि फिलहाल 12 अगस्त तक नियमित रूप से चलने वाली सभी मेल, एक्सप्रेस, यात्री और उपनगरीय सेवाएं रद्द रहेंगी। रेलवे प्रशासन ने ये भी फैसला लिया है कि एक जुलाई से 12 अगस्त के बीच इन गाड़ियों में यात्रा के लिए बुक किए सभी टिकट भी रद्द रहेंगे। यात्रियों को इन टिकटों का रिफंड कर दिया जाएगा।
इसके साथ ही रेलवे बोर्ड ने फैसला किया है कि 12 मई से राजधानी ट्रेनों के मार्गों पर चलने वाली सभी विशेष ट्रेनें और 1 जून से चलने वाली 100 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन पूर्व की तरह ही जारी रहेगा। इसके अलावा कुछ विशेष उपनगरीय सेवाएं जो हाल ही में मुंबई में आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मियों को लाने और ले जाने के लिए शुरू हुईं थीं वे भी चलती रहेंगी। इसके अलावा सभी यात्री ट्रेनें 12 अगस्त तक रद्द रहेंगी। इसके बाद हालात के मद्देनजर रेलवे फैसला लेगा।