जालंधर. अमृत भारत योजना के तहत लुधियाना स्टेशन का नव निर्माण किया जा रहा है, जिस कारण रेलवे विभाग ने 15 जून से ट्रेनों के लुधियाना स्टेशन की बजाए ढंडारी स्टेशन पर स्टॉपेज देने की योजना बनाई है।
आज से अमृतसर और जालंधर से लुधियाना जाने वाले यात्री इस बात का विशेष ध्यान रखें कि अब कई ट्रेनें लुधियाना नहीं बल्कि ढंडारी स्टेशन पर रुकेंगी।
- प्रथम चरण में रेलवे ने 15 जून से 5 ट्रेनों के स्टॉपेज में बदलाव किया है जिनमें (12054) अमृतसर हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रैस, (14618) अमृतसर बनमनखी जनसेवा एक्सप्रैस, प्रत्येक रविवार को जालंधर सिटी से चलने वाली (22552) अंत्योदय एक्सप्रैस और (15212) अमृतसर दरभंगा एक्सप्रैस ट्रेनें शामिल है ।
- दूसरे चरण में 20 जून से गरीब रथ एक्सप्रैस, शाने-ए- पंजाब एक्सप्रैस, पठानकोट- दिल्ली एक्सप्रैस, सरयू यमुना एक्सप्रैस, अमृतसर-जयनगर एक्सप्रैस ट्रेनों को भी ढंडारी स्टेशन पर शिफ्ट कर दिया जाएगा।
- इसी तरह तीसरे चरण में 1 जुलाई से अमृतसर- नई दिल्ली सुपर, जम्मू तवी-टाटा मुरी, अमृतसर- इंदौर एक्सप्रैस, अमृतसर-टाटा मूरी, फिरोजपुर-धनबाद एक्सप्रैस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रैस, अमृतसर हावड़ा मेल, कटिहार एक्सप्रैस, कटड़ा- कामाख्या (वीकली), जम्मूतवी- हावड़ा, जम्मूतवी- कोलकाता और बेगमपुरा एक्सप्रैस ट्रेनें शामिल है, जोकि लुधियाना की बजाए ढंडारी स्टेशन पर रुकेंगी। वहीं दूसरी तरफ रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्री सफर से पहले अपनी ट्रेन के स्टॉपेज की पूरी जानकारी ले ले ताकि उन्हें परेशान न होना पड़े।
- Baba Siddique Murder: बाबा सिद्दीकी मर्डर में बड़ा खुलासा, हत्या के लिए दिया गया था 17 लाख रुपये का कॉन्ट्रैक्ट, सुपारी में सबसे बड़ा हिस्सा यूपी और महाराष्ट्र से आया था
- पूर्व बीजेपी विधायक के घर से मिले मगरमच्छ का VIDEO VIRAL: IT को सर्चिंग के दौरान मिला था 14 KG गोल्ड, 3.80 करोड़ और 3 क्रोकोडाइल
- सांब दशमी : चंद्रभागा समुद्र तट पर बड़ी संख्या में सूर्य देव की पूजा करने उमड़े श्रद्धालु , जानें विस्तृत जानकारी
- चिट्ठी है ना तार है, मेला ये आपार है… महाकुंभ है : Maha Kumbh 2025 का नया गीत लॉन्च, आप भी सुनिए
- Bihar News: बक्सर पहुंचे तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, बोले- ‘इंडिया गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए था’