सुप्रिया पाण्डेय, दिल्ली। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने केबल टीवी के ग्राहकों के लिए कीमत में कटौती का ऐलान किया है. एक मार्च 2020 से ग्राहकों को 130 रूपए में 200 चैनल मिलेंगे. आपको बता दें कि इससे पहले केबल टीवी के ग्राहकों को 130 रूपए में 100 चैनल ही मिलते थे और टैक्स मिलाकर 154 रूपए में मिलते थे हालांकि 12 रूपए से अधिक कीमत वाले टीवी चैनल इस पैकेज का हिस्सा नहीं है.
कंपनी को 15 जनवरी तक टैरिफ की जानकारी वेबसाइट में अपलोड करनी होगी. इसके अतिरिक्त यदि आपको अपने मनपसंद चैनल देखना है तो उसके लिए अलग से शुल्क अदा करनी होगी. ग्राहकों को करीब 33 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. ट्राई चैनल के पैकेज को कम करने पर विचार कर रहा है जिससे ग्राहक कम कीमत में अधिक चैनल देख सकें
यदि एक ही घर में एक से अधिक कनेक्शन लगाया गया है तो उसे 40 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी और केबल कंपनियों को किमतों में कमी करनी होगी. 30 जनवरी तक सभी चैनल की रेट लिस्ट पब्लिश की जाएगी और 1 मार्च से नई दरें भी लागू की जाएंगी