मनीष मारू, आगर मालवा। नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए पिछले हफ्ते हुए चुनाव में भाजपा के मतों में सेंधमारी के बाद कांग्रेस के नीलेश पटेल अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे। अब भाजपा खेमे में इस बात को लेकर बवाल मचा हुआ है कि आखिर वो कौन से पार्षद है जो कांग्रेस के पाले में चले गए थे।

गौरतलब है 23 वार्डो वाली नगर पालिका में कांग्रेस के 11और भाजपा के 12 पार्षद होने के बावजूद कांग्रेस के नीलेश पटेल को 15 और भाजपा के अजय जैन को महज 8 वोट प्राप्त हुए थे। पार्टी से गद्दारी करने वाले पार्षदों के नाम उजागर करने की गरज से भाजपा खेमे में यह बात जमकर उठी की सभी पार्षद और पार्षद प्रतिनिधि बाबा बैजनाथ की कसम खाकर अपनी निष्ठा साबित करें।

Read More: भारत रत्न अटल बिहारी को भूली BJP: पुण्यतिथि पर पैतृक निवास नहीं पहुंचे भाजपा नेता, भजीती बोलीं- नेताओं को शर्म आनी चाहिए

इसी बात के लिए भाजपा के 12 में से महज 9 पार्षद और प्रतिनिधि ही बैजनाथ पहुंचे और कसम खाई। तीन पार्षद सुनीता जगदीश गवली, अनिता गोपाल कुंभकार और सपना रानुराज नरवाल बैजनाथ नहीं पहुंचे। मजेदार बात यह है कि पार्टी से धोखा करने वाले 4 पार्षदों में से एक पार्षद बैजनाथ कसम खाने के लिए पहुंच गया।

तेल की लूट का VIDEO: पाम तेल से भरा तेज रफ्तार टैंकर मवेशियों को कुचलते हुए गड्ढे में पलटा, लोग बाल्टी भर-भरकर घर ले गए

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus