राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में कर्मचारियों के ट्रांसफर पर लगे प्रतिबंध आज से हट गए हैं। राज्य स्तरीय तबादले विभागीय मंत्री की अनुशंसा के बाद किये जाएंगे वहीं जिले में प्रभारी मंत्री की अनुशंसा के बाद ही कलेक्टर कर्मचारियों के तबादले किये जा सकेंगे।
तबादलों से प्रतिबंध हटने के बाद कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने इसे तबादला उद्योग कहा है। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने ट्वीट कर कहा, “आपदा में अवसर के बाद शिवराज का तबादला उद्योग चालू”।
उधर कांग्रेस के ट्वीट पर भोपाल के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि तबादला उद्योग तो सालभर कांग्रेस सरकार में चलता था। हमने एक निश्चित समय के लिए बैन हटाया है। तबादलों के लिए गाइडलाइन बनाई है। जो आवश्यक होंगे सिर्फ वही तबादले होंगे।