लखनऊ. उत्तर प्रदेश में ट्रांसफर का सिलसिला जारी है. 11 PCS अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंप दी गई है. तबादलों के क्रम में एडीएम न्यायिक श्रावस्ती कुंवर पंकज को मुख्य राजस्व अधिकारी प्रयागराज बनाया गया है. वहीं पीसीएस अधिकारी सुभाष चंद्र यादव का भी तबादला कर दिया गया है, उन्हें एडीएम न्यायिक श्रावस्ती बनाया गया है. अभी तक सुभाष चंद्र एसडीएम रायबरेली के पद पर कार्यरत थे.

इसी क्रम में पीसीएस अधिकारी अरुण कुमार गोंड को इटावा जिले के सिटी मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अरुण कुमार मेरठ में एसडीएम के पद पर तैनात थे. आगरा जिले की अपर मुख्य नगर अधिकारी सुशीला को एडीएम नागरिक आपूर्ति आगरा के पद पर तैनात कर नई जिम्मेदारी सौंप दी गई है. एडीएम संभल कमलेश कुमार अवस्थी को अपर आयुक्त आजमगढ़ मंडल बनाया गया है. वहीं अलीगढ़ के सिटी मजिस्ट्रेट पद पर तैनात पीसीएस अधिकारी प्रदीप वर्मा को एडीएम वित्त एवं राजस्व संभल के पद पर तैनात किया गया है. प्रदीप वर्मा की जगह एसडीएम भदोही चंद्रशेखर को अलीगढ़ जिले का सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें – हाईकोर्ट की बड़ी टिप्पणी, कहा- पति-पत्‍नी लंबे समय से हों अलग और संबंध सुधरने की न बची हो गुंजाइश तो तलाक बेहतर

वहीं एडीएम वित्त झांसी राम अक्षयवर को एडीएम वित्त के पद पर जौनपुर भेजा गया है. वहीं जौनपुर के एडीएम वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश का महोबा जिले में एडीएम वित्त एवं राजस्व के पद पर ट्रांसफर कर दिया गया है. तो वहीं राम सुरेश वर्मा को एडीएम वित्त एवं राजस्व के पद पर झांसी में नई तैनाती मिली है. इसी क्रम में एसडीएम मुरादाबाद रहे रमाकांत वर्मा का महाप्रबंधक सहकारी चीनी मिल संघ के पद की जिम्मेदारी दी गई है.