Transfer Breaking. उत्तर प्रदेश में सोमवार को आठ आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं. इन अफसरों की सूची जारी कर दी गई है.
जिन अफसरों की तैनाती में फेरबदल किया गया है उनमें आईपीएस नीलाब्जा चौधरी, आईपीएस आकाश कुलहरि, आईपीएस रवि शंकर छवि, आईपीएस अमित वर्मा, आईपीएस बबलू कुमार, आईपीएस पवन कुमार, आईपीएस सुनीति और आईपीएस श्रद्घा नरेंद्र पांडेय शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें – जमीन से निकला खजाना : खुदाई के दौरान मिली प्राचीन तिजाेरी, जब खोला तो देखने वाले रह गए दंग
देखिए पूरी सूची –