लखनऊ. उत्तर प्रदेश शासन ने एक बार फिर प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 6 वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले किए हैं. जिसके तहत कमिश्नर और सीडीओ स्तर के बदलाव किया गया है. ये तबादले तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं. तबादले की सूची जारी कर दी गई है.

जारी सूची के मुताबिक नगेन्द्र प्रताप को आगरा मंडलायुक्त बनाया गया है. वहीं प्रशांत नागर को नगर आयुक्त, फिरोजाबाद और उपाध्यक्ष फिरोजाबाद-शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी गई है. विवेक कुमार श्रीवास्तव का मऊ के मुख्य विकास अधिकारी के पद पर ट्रांसफर किया गया है.

इसे भी पढ़ें : वेटलैंड दिवस से पहले उत्तर प्रदेश को बड़ा उपहार : एटा का ‘पटना पक्षी अभयारण्य’ रामसर साइट्स घोषित, पीएम मोदी-सीएम योगी ने दी बधाई

इसके अलावा मनीष मीणा को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी गई है. पूजा गुप्ता मथुरा की मुख्य विकास अधिकारी बनाई गई हैं. रणवीर प्रसाद को वर्तमान के साथ आयुक्त खाद एवं रसद, उत्तर प्रदेश के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.