Transfer Breaking. प्रदेश में 6 आईएएस और 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं. राज्य सरकार की ओर से लगातार आईएएस और आईपीएस अधिकारियों परफॉर्मेंस रिव्यू चल रहा है. इस क्रम में कई अधिकारियों को पहले ही चेतावनी दी गई थी.
यूपी में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. योगी सरकार ने 6 आईएएस और 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं. विजय किरन आनंद को प्रयागराज में होने वाले माघ मेला अधिकारी प्रयागराज बनाया गया है. कंचन वर्मा को महानिदेशक, स्कूल शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है.
रूपेश कुमार को प्रभारी महानिरीक्षक, निबंधन की नई जिम्मेदारी मिली है. सुखलाल भारती को माध्यमिक शिक्षा विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. अनिल कुमार प्रभारी आयुक्त एवं निबंधक सहकारी समिति बने. जबकि डॉ. बिपिन कुमार मिश्रा को सतर्कता आयोग के अपर खाद्य आयुक्त के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है.
इसे भी पढ़ें – CM योगी ने की बड़ी घोषणा, डॉ. भीमराव आंबेडकर पर शोध करने वाले स्टूडेंट्स को दी जाएगी छात्रवृत्ति
योगी सरकार ने 15 आईपीएस अधिकारियों के भी तबादले कर दिए हैं. इसके लिए बुधवार देर रात लिस्ट जारी कर दिया गया है. के. सत्यनारायण को एडीजी सीबीसीआईडी बनाया गया है. अरविंद मिश्रा को एसीपी पावर कार्पोरेशन की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, पवन कुमार को अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज बनाया गया है.
शैलेंद्र राय को पुलिस अधीक्षक पीटीएस, मेरठ के पद पर नई तैनाती मिली है. चंद्र प्रकाश शुक्ला को एसपी इंटेलिजेंस, आजमगढ़ की जिम्मेदारी मिली है. विपिन मिश्रा वाराणसी में डीआईजी पीएससी के पद पर नई तैनाती मिली है. भारती सिंह को डीआईजी पीटीएस, मेरठ की जिम्मेदारी मिली है. अजय कुमार सिंह को डीआईजी चित्रकूट धाम रेंज के रूप में नई जिम्मेदारी मिली है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक