रायपुर। छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग ने स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव का तबादला किया है. स्कूल शिक्षा विभाग की अवर सचिव सरोज उईके को तत्काल प्रभाव से अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक राजभवन सचिवालय अवर सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव क्लेमेन्टीना लकड़ा ने आदेश जारी किया है.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री सचिवालय उप सचिव तीरथ प्रसाद लड़िया (अतिरिक्त प्रभार-पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग) को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त स्कूल शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
देखिए आदेश की कॉपी-