बिलासपुर. लोकसभा के पहले बिलासपुर पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने जिले के थानेदारो को किया इधर से उधर किया है. इनमें हरविंदर सिंह को जहां सिविल लाइन थाने का थानेदार बनाया गया है, वहीं तीन थानेदारों को थाने से लाइन भेजा गया है. कुल मिलाकर 14 निरीक्षक और एक उपनिरीक्षक इस तबादले से प्रभावित हुए हैं.
- निरीक्षक हरविन्दर सिंह, रक्षित केन्द्र से थाना प्रभारी, सिविल लाइन, बिलासपुर,
- निरीक्षक कलीम खान, थाना प्रभारी, चकरभाठा से थाना प्रभारी तारबाहर,
- निरीक्षक सनीप रात्रे, रक्षित केन्द्र से थाना प्रभारी, तोरवा,
- निरीक्षक मानसिंह राठिया, थाना प्रभारी, रतनपुर से थाना प्रभारी, सिरगिट्टी,
- निरीक्षक प्रवीण राजपूत, थाना प्रभारी, तोरवा से थाना प्रभारी, चकरभाठा
- निरीक्षक श्याम कुमार सिदार, रक्षित केन्द्र से थाना प्रभारी, रतनपुर,
- निरीक्षक नितिन उपाध्याय, थाना प्रभारी, सिरगिट्टी से थाना प्रभारी, तखतपुर
- निरीक्षक सलीम तिग्गा, थाना प्रभारी, मरवाही से थाना प्रभारी, कोटा
- निरीक्षक इग्नासियुस तिर्की, रक्षित केन्द्र से थाना प्रभारी, मस्तुरी,
- निरीक्षक राजकुमार सोरी, थाना प्रभारी, गौरेला से थाना प्रभारी, बिल्हा,
- निरीक्षक इस्तानिसलास एक्का, रक्षित केन्द्र से थाना प्रभारी मरवाही,
- निरीक्षक कृष्णा पाटले, थाना प्रभारी, कोटा से थाना प्रभारी, गौरेला,
- निरीक्षक रामअवतार पटेल, रक्षित केन्द्र से थाना प्रभारी, पेण्ड्रा,
- निरीक्षक दिनेश कुमार कुरै, थाना प्रभारी, मस्तुरी से रक्षित केन्द्र, बिलासपुर,
- उप निरीक्षक अमित पाटले, थाना प्रभारी, पेण्ड्रा से रक्षित केन्द्र, बिलासपुर