रायपुर।राज्य सरकार ने 15 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है. इनमें कांकेर और बीजापुर एसपी समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल हैं. गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में बीजापुर एसपी के एल ध्रुव को कांकेर भेजा गया है जबकि कांकेर एसपी एमएल कोटवानी को वीआईपी सुरक्षा माना में लगाया गया है.

इसके अलावा कई प्रशिक्षु आईपीएस को पोस्टिंग दी गई है. राहुल देव सिंह को राजनांदगांव का सिटी एसपी बनाया गया है. सूरज सिंह को सीएसपी सिविल लाइन्स का जिम्मा दिया गया है.

इसके अलावा कई जिले में एएसपी और सिटी एसपी स्तर के अधिकारियों को बदला गया है.

जानकारी के लिए सूची देखिए-