लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर चल रहा है. इस कड़ी में 7 आईपीएस अफ़सरों के तबादले के बाद दर्जन भर से ज्यादा एडीजी और आईजी स्तर के अधिकारियों को बदलने की तैयारी है.
सूत्रों की माने तो उत्तर प्रदेश पुलिस में भारी फेरबदल की तैयारी की जा रही है. यूपी पुलिस के नए मुखिया एमजी और एसीएस गृह अवनीश अवस्थी के निशाने पर 2 साल से अधिक जिलों में जमे पुलिस कप्तान भी हैं. इस लिहाज से जल्द ही तबादलों की नई सूची विभाग की ओर से जारी हो सकती है.
उत्तर प्रदेश के जिन पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें जालौन के पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह को सिद्धार्थ नगर, लखनऊ पुलिस उपायुक्त रवि कुमार को जालौद पुलिस अधीक्षक, आगरा नगर अपर पुलिस अधीक्षक बोत्रे रोहन प्रमोद को कासगंज पुलिस अधीक्षक, गोरखपुर पुलिस अधीक्षक (आर) अभिसूचना कमलेश कुमार दीक्षित को हमीरपुर पुलिस अधीक्षक शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : किशोरी ने पहनी जींस, दादा हुआ हुआ आग बबूला, पोती की करवा दी हत्या
इनके अलावा सिद्धार्थनगर पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी को गोरखपुर पुलिस अधीक्षक (आर), कासगंज पुलिस अधीक्षक मनोज सोनकर को सेनानायक, 12वीं वाहिनी पीएसी, फतेहपुर, और पुलिस अधीक्षक हमीरपुर नरेंद्र कुमार सिंह को सेनानायक, 15वीं वाहिनी पीएसी, आगरा नियुक्त किया गया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक