IAS TRANSFER : उत्तर प्रदेश में 13 IAS और 20 PCS अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इन तबादलों में विशेष सचिव, मंडलायुक्त, डीएम (DM), नगर मजिस्ट्रेट और मुख्य विकास अधिकारी (Chief Development Officer) स्तर के अधिकारी शामिल हैं. सरकार की ओर से जारी सूची के अनुसार, वरिष्ठ IAS अधिकारी संजय कुमार को सचिव, वित्त विभाग से हटाकर प्रबंध निदेशक, यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम बनाया गया है. वहीं, राजेंद्र प्रताप सिंह को प्रबंध निदेशक राज्य सड़क परिवहन निगम से चित्रकूट और बांदा का मंडलायुक्त (Divisional Commissioner) बनाया गया है. इसके अलावा वाराणसी, कुशीनगर, उन्नाव, फतेहपुर और बलरामपुर के डीएम (DM) बदले गए हैं. वाराणसी के DM कौशल राज शर्मा अब प्रयागराज के मंडलायुक्त होंगे.
वाराणसी में जिलाधिकारी अब एस. राजलिंगम बने हैं. राजलिंगम अभी तक कुशीनगर में DM थे. वहीं, उन्नाव के डीएम रवीन्द्र कुमार को कुशीनगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा फतेहपुर की जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे अब उन्नाव की डीएम होंगी. बलरामपुर की डीएम श्रुति को फतेहपुर भेजा गया है. वहीं, कानपुर के मुख्य विकास अधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार अब बलरामपुर के डीएम होंगे.
अंबेडकर नगर में सीडीओ के पद पर तैनात सुधीर कुमार कानपुर के नए मुख्य विकास अधिकारी बनाए गए हैं. इसके अलावा सुधीर कुमार को कानपुर नगर का CDO, मृदुल चौधरी को परियोजना निदेशक-ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास प्राधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है. सुधा वर्मा को संयुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त, हिमांशु नागपाल को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कानपुर नगर बनाया गया है. पूजा अग्निहोत्री को उप निदेशक पर्यटन निदेशालय, गौरव शुक्ला को उपनिदेशक बाल विकास पुष्टाहार निदेशालय, नंदलाल सिंह को संयुक्त ग्राम्य विकास बनाया गया है.
20 वरिष्ठ PCS अधिकारियों का भी ट्रांसफर
इसके अलावा 20 वरिष्ठ PCS अधिकारियों के भी तबादले किए हैं. बता दें कि इसके पहले बीते महीने 7 जून को प्रदेश में बड़े स्तर पर IAS अधिकारियों को इधर-उधर किया गया था. इसमें लखनऊ और कानपुर समेत 9 जिलों के DM के फेरबदल भी शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : UP News : होईकोर्ट ने सरकार को हाथरस रेप पीड़िता के परिजनों को नौकरी देने का दिया निर्देश
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक