रोहित कश्यप, मुंगेली. जिले के कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने 28 अप्रैल की रात 9 बजे कार्यभार ग्रहण किया था और आज ठीक दो माह बाद 28 जून को उनका ट्रांसफर हो गया. 2013 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डाॅ. गौरव कुमार सिंह की मुंगेली जिले में कलेक्टर के रूप में दूसरी पदस्थापना थी. मुंगेली जिले के 9वें कलेक्टर के तौर पर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने पदभार ग्रहण किया था.

आज 37 आईएएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है, जिनमें मुंगेली समेत कई कलेक्टर भी शामिल हैं. इधर कलेक्टर के ट्रांसफर आदेश जारी होते ही मुंगेली के लोगों ने एडीएम तीर्थराज अग्रवाल के माध्यम से सीएम भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपा है, जिसमे कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के ट्रासंफर आदेश को रद्द करने की मांग की है.

लोगों ने कहा- हर समस्याओं का हो रहा था समाधान
स्थानीय लोगों का कहना है कि कलेक्टर ने अपने 2 महीने के छोटे कार्यकाल में ही जनता से रूबरू होकर उनकी हर छोटी-बड़ी समस्याओं का निराकरण किया है और यह अभी तक जारी है. मुंगेली में उनके विकास का आंकलन अभी हाल ही में खुले कला केंद्र, जिम, गार्डन, स्टेडियम और सदर बाजार में लाइटिंग, पेंटिंग को देखकर समझी जा सकती हैं. गढ़ कलेवा की दयनीय स्थिति देख कलेक्टर गौरव सिंह ने कलेक्टर निवास के सामने वृहद रूप में गढ़ कलेवा का निर्माण करा रहा है.


समस्याएं सुनने जारी किया था हेल्पलाइन नंबर
जानकारी के मुताबिक कलेक्टर द्वारा कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वार पर स्थित जल संसाधन विभाग के कार्यालय को जनदर्शन के लिए बनाया जा रहा है. कलेक्टर कार्यालय में 24 घंटे जिले की जनता की समस्याओं को दूर करने 5 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया हैं, जिसमें प्राप्त शिकायतों का तत्काल निराकरण कलेक्टर द्वारा किया जाता है.


मदकूद्वीप, सेतगंगा को पर्यटन स्थल बनाने चल रही थी तैयारी
पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव से चर्चा कर योजना बनाकर मदकूद्वीप, सेतगंगा को पर्यटन स्थल के रूप ने विकसित करने की तैयारी चल रही थी. साथ ही और भी कई सौगातें कलेक्टर के माध्यम से मुंगेलीवासियों को मिलनी थी, पर आज जैसे ही अचानक कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के ट्रांसफर की खबर आई मुंगेली जिले की जनता कलेक्टर के ट्रांसफर आदेश सुनते ही जनता में मायूसी छा गई, कई लोगों ने नाराजगी जाहिर की है.