दिल्ली। अधिकारी अपने मातहतों को लेकर कितना संवेदनशील होते हैं इसका बढ़िया और नायाब उदाहरण यूपी के गोरखपुर में देखने को मिला। जहां मृत सिपाही का एसपी साहब ने तबादला कर दिया।
गोरखपुर में एसपी ने सिपाही से लेकर थानेदारों तक के थोक में तबादले कर दिये। इस स्थानांतरण के दौर में मृत सिपाही को भी नहीं छोड़ा गया। गोरखपुर पुलिस कप्तान कार्यालय से जारी एक आदेश में 15 जुलाई को एक मृत सिपाही का भी स्थानांतरण कर दिया गया। जब साहबान को अपनी गलती का एहसास हुआ तो आनन-फानन में उक्त स्थानांतरण को निरस्त करने का आदेश जारी हुआ और मीडिया में मामला वायरल होने के बाद बताया गया कि थानेदार द्वारा सिपाही का मृत्यु सर्टिफिकेट ना लगाए जाने के कारण ऐसा हुआ है।
दरअसल, मृत सिपाही सुनील कुमार गाजीपुर जिले का रहने वाला था। कुछ दिनों पूर्व वह बीमार हुआ और अपने बीवी बच्चों के साथ स्वास्थ्य लाभ के लिए गांव चला गया लेकिन दुर्भाग्यवश 15 जुलाई को उसकी मौत हो गई और कुछ ही घंटों में यह खबर पुलिस महकमे तक भी पहुंच गई। फिर भी स्थानांतरण के दौर में पुलिस कप्तान कार्यालय से जारी आदेश में मृतक सुनील कुमार का भी नाम आया और उसका स्थानांतरण बांसगांव थाने के कौड़ीराम चौकी पर कर दिया गया। जब इसकी सूचना पुलिस कप्तान को दी और फिर एक संशोधित आदेश पुलिस कप्तान कार्यालय द्वारा जारी हुआ जिसमें उक्त मृत सिपाही सुनील कुमार का स्थानांतरण आदेश निरस्त किया गया।