अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार। दस जून को हुई आगजनी की घटना के बाद जिले की पुलिसिंग व्यवस्था पर सवालिया निशान उठ खड़े हुए थे। इसके बाद आईजी ने कई पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को बलौदाबाजार जिले से बाहर का रास्ता दिखाया। अब वहीं बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक ने जिले में बेहतर पुलिसिंग व कसावट लाने प्रधान आरक्षक व आरक्षकों का तबादला आदेश जारी किया है।

वहीं जिले में पुलिस कर्मियों के बीच सुगबुगाहट देखने को मिल रही है कि आने वाले समय में बहुत से पुलिस के अधिकारियों के साथ प्रधान आरक्षक व आरक्षकों को जिले से बाहर भेजा जा सकता है। इसका एक प्रमुख कारण यह भी बताया जा रहा है कि अधिकांश पुलिस जवानों का घर व रिश्तेदार इसी जिले में है, जिससे पुलिस की कार्रवाई सही तरीके से नहीं हो पा रही है। देखना अब यह होगा कि आने वाले समय में कितने पुलिस कर्मियों का जिले से बाहर भेजा जा सकता है।