बिलासपुर-छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने 1 सप्ताह में दूसरी बार न्यायाधीशों के तबादले किए हैं.कल जारी हुए आदेश में चार जजों के तबादले कर नई पदस्थापना की गई है.
जारी आदेश के मुताबिक हाईकोर्ट में अतिरिक्त रजिस्ट्रार मनीष कुमार ठाकुर की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर विधि एवं विधाई विभाग को सौंपी गई है.उन्हें विधि एवं विधाई विभाग में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है.इसी प्रकार बिलासपुर में एडीजे पद पर कार्यरत यशवंत वासनिकर को दुर्ग के परिवार न्यायालय में प्रथम अतिरिक्त प्रमुख न्यायाधीश बनाया गया है.
जगदलपुर में एडीजे निरंजन लाल चौहान को परिवार न्यायालय दुर्ग में ही तृतीय अतिरिक्त प्रमुख न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. दुर्ग परिवार न्यायालय में तृतीय अतिरिक्त प्रमुख न्यायाधीश रहे अरविंद कुमार सिन्हा को परिवार न्यायालय रायपुर में द्वितीय अतिरिक्त प्रमुख न्यायाधीश बनाया गया है.