प्रतीक चौहान. रायपुर. मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस, डिपार्टमेंट ऑफ रिवेंयू… सेंट्रल बोर्ड ऑफ… इनडायरेक्ट टेक्सेस एंड कस्टम्स ने देशभर के 1536 अधिकारियों के तबादले किए है. इस तबादला सूची में देश के प्रमुख शहरों के अधिकारियों के नाम शामिल है.
लल्लूराम डॉट कॉम के पास मौजूद इन अधिकारियों की सूची में Principal Commissioner, Commissioner, Deputy Commissioner, Additional Commissioner, Joint Commissioner समेत अन्य पदों के अधिकारी शामिल है. जानकारी के मुताबिक 931 अधिकारी ऐसे भी हैं जिनका प्रमोशन हुआ है. संभवतः ऐसा पहली बार हो रहा है कि एक साथ इतने बड़े पैमाने में अधिकारियों के तबादले किए गए हो.
क्या करते है आईआरएस अधिकारी
आईआरएस ऑफिसर मुख्य रूप से इनकम टैक्स और कस्टम डिपार्टमेंट के साथ जुड़े हुए होते है. यहां से ही IRS अधिकारी अन्य एजेंसी और कस्टम डिपार्टमेंट के लिए भी नियुक्त किए जाते हैं. जो आईआरएस ऑफिसर होते हैं, वे टैक्स पॉलिसी तैयार करने की सलाह देते हैं और इससे संबंधित नियम और नीति तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं. साथ ही देश की खुफिया एजेंसियों में शामिल होकर देश की सुरक्षा भी करते हैं. यही कारण है कि इन तबादलों का असर पूरे देश में देखने आने वाले समय में देखने मिल सकता है.