Bihar Teacher Transfer: बिहार के शिक्षकों के लिए एक बड़ी खबर है। सूत्रों के अनुसार कल शुक्रवार से बिहार में शिक्षकों का शुरू होगा ट्रांसफर। दरअसल, शिक्षा विभाग ने ट्रांसफर और पोस्टिंग को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है। एजुकेशन डिपार्टमेंट ने प्रदेश के 1 लाख 90 हजार शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर शेड्यूल जारी किया है। यह प्रक्रिया चार चरणों में पूरी होगी।

प्रथम चरण में इन शिक्षकों का होगा ट्रांसफर

शिक्षा विभाग के निर्णय के अनुसार, प्रथम चरण में वैसे शिक्षक का स्थानांतरण होगा जो असाध्य रोग से ग्रसित है या दिव्यांग या विधवा या परित्यकता औरत है। दूसरे चरण में वैसे शिक्षकों का स्थानांतरण होगा जो पति-पत्नी के पदस्थापन के आधार पर स्थानांतरण मांग रहे हैं। तृतीय चरण में ऐक्षिक स्थान से वर्तमान पदस्थापन की दूरी के कारण जो शिक्षिका ने आवेदन दिया है वैसे शिक्षकों का स्थानांतरण किया जाएगा। वहीं चतुर्थ चरण में ऐच्छिक स्थान से वर्तमान पर स्थापना की दूरी के कारण पुरुष शिक्षकों ने जो आवेदन दिए हैं उसके आधार पर स्थानांतरण किया जाएगा।

1 लाख 90 हजार शिक्षकों ने दिया है आवेदन

इसे लेकर शिक्षा विभाग ने गाइडलाइन जारी कर दी है। जल्द ही बिहार के 1 लाख 90 हजार शिक्षकों का स्थानांतरण विभिन्न सरकारी विद्यालयों में किया जाएगा। आपको बता दें कि शिक्षा विभाग ने स्थानांतरण के लिए एक दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। 1 लाख 90 हजार शिक्षक-शिक्षिकाओं ने स्थानांतरण को लेकर आवेदन दिया है।

ये भी पढ़ें- BPSC की 70वीं परीक्षा को रद्द कराने के लिए प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने उठाया ये बड़ा कदम